रायसेन। शहर में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों के घरों में बारिश का पानी भर गया है. भारी बारिश के चलते पगणेश्वर नदी के पुल के ऊपर दस फीट पानी आ गया है, जिससे रायसेन-विदिशा मार्ग बंद हो गया है.
रायसेन में भारी बारिश से मची तबाही, यातायात ठप, घरों में कैद आवाम - भारी बारिश
रायसेन जिले में हो रही तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे बाढ़ का पानी नदियों में पुल के उपर से बह रहा है. जिसके चलते रास्ते बंद हैं और आवागमन पूरी तरह बाधित है.
विदिशा जिले में हो रही तेज बारिश से नदी उफान पर
सांची में तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं विदिशा शहर में लगातार हो रही तेज बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, लोग अपने ही घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं.
Last Updated : Aug 25, 2019, 11:24 PM IST