विदिशा। जिले के सिरोंज में भवन की कमी के कारण मिडिल स्कूल में हाईस्कूल की कक्षाएं लग रही हैं. जिसके कारण छात्र- छात्राओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिले में ऐसे कई स्कूल हैं, जहां ये समस्या बनी हुई है.
स्कूल भवन में विधायक के हेडमास्टर भाई का कब्जा, मिडिल स्कूल में लग रहीं हाईस्कूल की कक्षाएं - MLA Rameshwar Sharma
विदिशा जिले के सिरोंज में भवन की कमी के कारण मिडिल स्कूल में हाईस्कूल की कक्षाएं लग रही हैं. वहीं सरपंच द्वारा स्कूल की बिल्डिंग हेडमास्टर को सौंप दी गई, जिसमें उन्होंने अपना अनाज रख लिया है. पूर्व सरपंच ने कहा कि, हेडमास्टर के भाई विधायक हैं, इसलिए वो दादागिरी करते हैं.
वहीं सरपंच द्वारा स्कूल बिल्डिंग हेडमास्टर को सौंप दी गई है, जिसमें उन्होंने अपना अनाज रख लिया है. पूर्व सरपंच का कहना है की, हेडमास्टर भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा के भाई हैं, यही वजह है कि, दादागिरी करते हैं. पूर्व सरपंच सुखलाल अहिरवार का कहना है, मैं बिल्डिंग शिक्षा विभाग को सौंप चुका हूं. हेडमास्टर रामदयाल शर्मा उस बिल्डिंग को आपसी रंजिश के कारण स्वीकार नहीं करते. साथ ही उनके भाई विधायक हैं, इसलिए शिक्षा विभाग उस बिल्डिंग को स्वीकार नहीं कर रहा. इस विषय में अन्य ग्रामीणों से चर्चा करना चाही, तो ग्रामीणों की जुबान पर एक ही बात थी, उनके भाई विधायक हैं हम उनके विषय पर कुछ नहीं कह सकते.