विदिशा। विदिशा के लटेरी से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद उसके शव को नगर पालिका के कचरा वाहन से अस्पताल ले जाया गया. ये पहला मामला नहीं है, जब लटेरी में इस तरह की घटना सामने आई है, इससे पहले भी कचरा वाहन से शव को ले जाया गया है. बावजूद इसके नगर पालिका ने शव वाहन की व्यवस्था नहीं की.
विदिशा में शर्मसार हुई इंसानियत, कचरा वाहन से शव को अस्पताल ले गई पुलिस - विदिशा में शर्मसार हुई इंसानियत
विदिशा के लटेरी से इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जहां एक युवक के शव को कचरा वाहन से अस्पताल भेजा गया. पढ़िए पूरी खबर.
![विदिशा में शर्मसार हुई इंसानियत, कचरा वाहन से शव को अस्पताल ले गई पुलिस vidisha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9171984-thumbnail-3x2-pic.jpg)
विदिशा में शर्मसार हुई इंसानियत
ये भी पढ़ें:रीवा में नाबालिग के साथ गैंगरेप, पीड़िता के चाचा ने दोस्त के साथ मिलकर रिश्ते को किया कलंकित
लटेरी के मकसूदनगढ़ रोड पर बंसल कंपनी की डीजल गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि, बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नगर पालिका के कचरा वाहन से शव को अस्पताल लाया गया.