विदिशा। जिले के लटेरी तहसील के वार्ड नंबर 2 चैनपुरा में करीब 15 दिन से पानी की मोटर जली पड़ी है, जिसके कारण वार्ड के लोगों को पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
विदिशा की लटेरी तहसील में पानी की किल्लत, करीब 15 दिन से मोटर खराब
विदिशा की लटेरी तहसील में 15 दिनों से पानी की मोटर खराब होने के कारण लोगों को पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि पूरे मोहल्ले में सिर्फ दो नल लगे हुए हैं जहां से पानी भरकर लोग अपनी प्यास बुझाते हैं. जहां पर पानी भरने के लिए लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ता है. मामले को लेकर दो बार लटेरी नगर पालिका अधिकारी को अवगत कराया जा चुका है. लेकिन अभी तक मोटर को ना ही ठीक कराया गया है और ना ही बदला गया, जिसके कारण लोगों को पूरे दिन धूप में नलों के पास पानी भरने के लिए बैठना पड़ता है.
वार्ड नंबर 2 में मजदूर वर्ग के लोग ज्यादा रहते हैं. वार्ड के निवासियों का कहना है कि 12 महीने इसी तरीके से पानी के लिए लाइन में लगना पड़ता है. जिन बच्चों की पढ़ने और खेलने की उम्र है उन्हें भी यहां पानी के लिए लाइन में लगना पड़ता है.