विदिशा। लॉकडाउन के चलते समाजसेवियों के साथ किन्नर समाज की अनोखी मुहिम देखने को मिली, जहां गरीब बस्तियों की मदद करने किन्नर समाज के लोग आगे आए. सांची के दिहाड़ी मजदूरों की बस्तियों में किन्नर समाज ने लोगों को बच्चों के लिए दूध के पैकेट, भोजन की सामग्री बांटी. किन्नरों ने ये भी दावा किया कि उनके रहते शहर के गरीबों को भूखा नहीं रहना पड़ेगा. किन्नरों ने देश से जल्द महामारी से निजात मिलने की दुआ भी की है.
लॉकडाउन में गरीबों की मदद के लिए आगे आया किन्नर समाज, खाना-कपड़ा और दूध किया वितरित
लॉकडाउन के चलते गरीब मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिनकी मदद के लिए किन्नर समाज के लोग आगे आए हैं.
सांची की पठार मोहल्ले में दिहाड़ी मजदूर रहते हैं इस मोहल्ले में सभी मजदूर रोज मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं. लॉकडाउन के बाद जब इन परिवारों पर रोजी रोटी का संकट मंडराता नजर आया तो किन्नरों ने आगे आकर गरीब मजदूरों की मदद की. गरीब बस्तियों में किन्नरों ने ऑटो भरकर सामान लाया, कुछ महिलाओं को कपड़े, भोजन के साथ दूध के पैकेट वितरित किए.
किन्नर समाज की अध्यक्ष ने बताया कि मेरे द्वारा हर रोज गरीब बस्तियों में भोजन वितरित किया जा रहा है. जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक उनका प्रयास रहेगा कि उनके द्वारा शहर का कोई भी गरीब भूखा न रहे.