मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में गरीब सवर्णों के लिए 10% आरक्षण नहीं हुआ लागू, करणी सेना ने किया प्रदर्शन

करणी सेना ने मध्यप्रदेश में गरीब सवर्णों के लिए 10% आरक्षण नहीं होने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

करणी सेना

By

Published : Feb 5, 2019, 10:30 PM IST

विदिशा। आज एसडीएम बंगले के करीब हाईवे रोड पर करणी सेना ने विरोध प्रदर्शन किया. करणी सेना की मांग थी कि अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में भी गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण दिया जाए. उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप हाईवे जाम लगाकर नारेबाजी की. उनकी मांग है कि केंद्र सरकार द्वारा गरीब सवर्णों को दिया गया 10% आरक्षण मध्यप्रदेश में भी लागू किया जाए. बता दें कि मध्यप्रदेश के अलावा अधिकतर प्रदेशों में यह योजना लागू कर दी गई है.

करणी सेना

करणी सेना के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर विदिशा के विधायक गोपाल भार्गव को मिलने के लिए बुलाया, लेकिन विधायक नहीं पहुंचे. जिसके बाद करणी सेना ने नाराजगी जताते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया. उन्होंने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को 10% आरक्षण जल्द से जल्द लागू करने की मांग की है.

वहीं करणी सेना के जिला अध्यक्ष रणधीर सिंह ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि कांग्रेस की सरकार में 31 विधायक राजपूत हैं, जिनमें से 13 कांग्रेसी विधायक और बाकी विधायक अन्य दलों से हैं, जो समर्थन वापस लेकर सरकार गिरा सकते हैं. उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर जैसे शिवराज सरकार को गिराया था, उसी तरह कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को भी गिरा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details