विदिशा।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार को विदिशा जिले के सिरोंज पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी और सीएम शिवराज पर निशाना साधा. पहले तो कमलनाथ ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं को कहीं शादी में जाना है तो कहीं और जाना है, लेकिन मैं वचनबद्ध था. मुझे 21 दिसंबर को विदिशा आना था तो मैं आया हूं. कमलनाथ ने कहा कि मैं शिवराज सिंह नहीं हूं कि अपनी बात से पलट जाऊं. वहीं कमलनाथ इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी बयान देने से पीछे नहीं हटे, सिंधिया फैंस क्लब के ग्रामीण जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा की मारपीट का एक वीडियो सामने आने पर पूर्व सीएम ने कहा कि अभी तो एक ही पिटा है, कई और पिटने लायक हैं.
बीजेपी के शासन में युवा और किसान परेशान:सिरोंज पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने किसानों और युवाओं को परेशान करने के लिए हमारी सरकार गिराई थी, आज देखिए मध्यप्रदेश में किसान और युवा चारों तरफ परेशान हैं. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. किसान को ना तो समय पर खाद मिल रही है और ना ही बिजली मिल पा रही है. कमलनाथ ने कहा 20-25 साल के इतिहास में सिरोंज से बीजेपी जीतती रही है, जबकि बीजेपी एक नेता को सिरोंज की चिंता नहीं है, उनका सिर्फ एक ही मंत्र है, भ्रष्टाचार करो. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने भ्रष्टाचार की जो व्यवस्था बनाई है, पंचायत से लेकर मंत्रालय तक इस पर ही इनका काम चलता है.