विदिशा।मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने विदिशा जिले के कुरवाई में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में प्रदेश नंबर वन बन गया है. मेरे मंदिर जाने से भाजपा नेताओं के पेट में दर्द होने लगता है. कमलनाथ ने कहा कि युवाओं के रोजगार के लिए भाजपा नेताओं को बेरोजगार करना होगा. पूर्व मंत्री कमलनाथ ने रविवार को कुरवाई के बस स्टैंड पर आम सभा में कहा कि मध्य प्रदेश में बगैर पैसे के कोई काम नहीं होता. मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश बना दिया गया है.
एमपी में बेरोजगारी चरम पर :कमलनाथ ने कहा कि बेरोजगारी ज्यादा बढ़ गई है. मध्य प्रदेश से भाजपा का विदाई का समय आ गया है. विदिशा जिले की हालत देखो और एक मेरा छिंदवाड़ा जिला है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले में 20 साल में कोई विकास नहीं किया. 18 साल में मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश शिवराज ने बनाया है. कमलनाथ अपनी सरकार के काम गिनाते हुए कहा कि हमने किसानों का कर्जा माफ किया. 100 यूनिट बिजली 100 रुपये में दी. प्रदेश में एक हजार गौशालाएं बनवाईं. क्या मेरा ये कसूर है.