विदिशा।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज विदिशा पहुंचे, जहां सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं, पार्टी जिला अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान क्या सिंधिया होंगे भविष्य के सीएम
कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश सहित देश और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बेबाकी से अपना पक्ष रखा, वहीं कांग्रेस की तरह भाजपा में गुटबाजी को लेकर किसी भी प्रकार का बयान देने से बचते नजर आए. साथ ही उन्होंने आगामी समय में ज्योतिरादित्य सिंधिया के सीएम बनने को लेकर कहा कि, ये मनगढ़ंत बातें मीडिया में ही चलती हैं
विकास कार्यों में सीएम की तारीफ
हिजाब मुद्दे के मामले में कहा कि, पहले ना टोपी पहनी जाती थी ना हिजाब पहना जाता था लेकिन पता नहीं अब 2021 में यह कहां से आ गया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के विकास की बात करते ही उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के विकास की भी तारीफ की और कहा कि, विदिशा से भोपाल की दूरी पहले करीब तीन घंटे में पूरी हुआ करती थी वह अब आधे से भी कम समय में सफर पूरा हो रहा है. उन्होंने कहा कि, यह सब प्रदेश के मुख्यमंत्री के विकास की श्रेणी मैं ही आता है.
कमलनाथ पर इमरती देवी का तंज, कहा- सपने देखने वाला सपनों में ही प्रधानमंत्री बनता है...
विदेश तक तिरंगे की साख
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि, प्रधानमंत्री और देश की साख दुनिया ने देखी. जब यूक्रेन और रसिया लड़ रहे हैं, ऐसे में भारतीय तिरंगा लगी गाड़ियों को ना ही किसी ने ही रोका और ना ही नुकसान पहुंचाया. उन्होंने कहा कि, यही हमारे देश के तिरंगे और प्रधानमंत्री की साख का सबसे बड़ा उदाहरण है.
बाइट.. ..