विदिशा। पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं पत्रकार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. ऐसे में अधिकारियों द्वारा पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है जहां एसडीएम ने पत्रकारों से अभद्र व्यवहार किया.
एसडीएम ने किया पत्रकारों से अभद्र व्यवहार, पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - rude behaviour with journalists
विदिशा के लटेरी में पत्रकारों के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है जहां बैठक में एसडीएम ने पत्रकारों का अपमान किया.
पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
जिले के शमशाबाद में शांति समिति की बैठक में पहुंचे पत्रकारों के साथ एसडीएम ने बुरा व्यवहार किया. जिससे गुस्सा हुए पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है. पत्रकारों का कहना है कि अगर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की गई तो मध्य प्रदेश सरकार और शासन की जनहित योजनाओं का प्रचार प्रसार रोक दिया जाएगा.