मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सवालों से सामना: डर गईं नीरा चौधरी! - विदिशा

ज्वाइंट डायरेक्टर नीरा चौधरी आज राजीव गाांधी चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचीं. दो घंटे बाद वे रवाना हो गईं. जब मीडिया उनसे सवाल करना चाह रहा था, तो चौधरी मीडिया से कन्नी काटने लगीं. मीडिया से बात किए बिना ही वे रवाना हो गईं.

distance from media
मीडिया से डर क्यों ?

By

Published : Mar 17, 2021, 6:57 PM IST

विदिशा । मंलगवार को शासकीय राजीव गाांधी चिकित्सालय का निरीक्षण करने अचानक ज्वाइंट डायरेक्टर आ पहुंचीं. अस्पताल पहुंचते ही डाॅक्टर सहित स्थानीय अमले के बीच हडकंप मच गया. ज्वाइंट डायरेक्टर नीरा चौधरी ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. करीब सात मिनट अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने स्टाफ के साथ बैठक की. इसके बाद वे मीडिया से दूरी बनाते हुए निकल गईं.

मीडिया से कैसा डर ?

मीडिया से कैसा डर ?

अस्पताल के निरीक्षण के बाद नीरा चौधरी ने स्टाफ की मीटिंग की. मीडिया के पहुंचने पर ज्वाइंट डायरेक्टर सवालों से बचती नजर आईं. मीडिया से बिना चर्चा किए वे करीब दो घंटे बाद अस्पताल से रवाना हो गईं.

जिला अस्पताल का कायाकल्प की टीम ने लिया जायजा

नियुक्ति विवाद है डर का कारण !

नीरा चौधरी प्रदेश के स्वास्थ मंत्री की पत्नी हैं. उनकी नियुक्ति को लेकर भी बड़ा विवाद हो चुका है. विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों को दरकिनार कर उन्हें जॉइंट डारेक्टर बना दिया गया था. ऐसे में मीडिया कुछ सवाल पूछ सकता था. ऐसी स्थिति से बचने के लिए नीरा चौधरी मीडिया से बात किए बिना चली गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details