विदिशा। जिले के लटेरी इलाके में सामाजिक संगठन जन चेतना मंच के कोरोना संक्रमण रोकथाम अभियान के अंतर्गत संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर पहुंचकर लोगों के शरीर का तापमान, नब्ज और ऑक्सीजन लेवल चेक किया. उन्होने जांच कर उचित सलाह भी दी.इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्र में वहां के लोगों को कोरोना संक्रमण की महामारी को रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने, प्रतिदिन मास्क का उपयोग करने, सेनिटाइजर या फिर साबुन से हाथ साफ रखने की अपील भी की. जिससे इस कोरोना महामारी से हमारा देश जल्द ही निजात पा सके
189 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की
ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 189 लोगों का परीक्षण किया गया. इनमें प्रमुख रूप से ग्राम सालरा, शेरगढ़, महुआखेड़ा रहे. इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पाटीदार ने बताया कि इस कोरोना महामारी में सेवा को समर्पित संगठन का कोरोना की दूसरी लहर में प्रतिदिन सेवा के काम का 43 वां दिन था और हम सभी प्रयास कर रहे हैं कि ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति किसी के भ्रम में ना आएं और अपना स्वास्थ्य परीक्षण जरूर कराएं . साथ ही जिस व्यक्ति का भी नंबर आए वह वैक्सीन जरूर लगवाए.
लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील
संगठन ने लोगों से अपील की है कि वर्तमान में 18 वर्ष से अधिक की आयु वर्ग वाले युवाओं को भी वैक्सीन लगाई जा रही है. गवर्नमेंट की वेबसाइट से अपना सिलौट बुक कराकर वैक्सीन जरुर लगवाएं और दूसरे व्यक्तियों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें. जिससे हमारा देश कोरोना महामारी की आने वाली तीसरी लहर से बच सके.