सागर/विदिशा।केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र खटीक की जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार को विदिशा से होते हुए सागर पहुंची. सागर में प्रवेश करने से पहले मंत्री ने सागर की धरती पर शीश झुककर मातृभूमि को नमन किया. उन्होंने कहा कि जैसे ही मैंने शहर में प्रवेश किया, तो मेरे हृदय से आवाज आई कि जहां खेल कूद कर बड़ा हुआ और जिस जन्मभूमि की बदौलत केंद्रीय मंत्री के पद पर पहुंचा, उसकी माटी को माथे पर लगाकर आशीर्वाद लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं जनता का आशीर्वाद लेने इसलिए निकला हूं. क्योंकि सदन के जरिए विपक्ष ने हम लोगों का जनता से परिचय नहीं होने दिया और सदन नहीं चलने दिया.
कांग्रेस ने सिर्फ नारा दिया, प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबी हटाई
खटीक ने कहा कि केंद्र सरकार के नवनियुक्त मंत्री पूरे देश में जन आशीर्वाद यात्राएं निकाल रहे हैं. जनता से मिल रहे हैं, आशीर्वाद ले रहे हैं. समाज के वरिष्ठ नागरिक, धर्मगुरू, प्रबुद्धजन और हर वर्ग के लोग इन यात्राओं में आ रहे हैं और आशीर्वाद दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि 2014 के पहले देश की क्या स्थिति थी? कांग्रेस सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा देती रही. धरातल पर गरीबों के उत्थान के प्रयास मोदी के नेतृत्व में 2014 में शुरू हुए.
सागर जिले से है नाता