मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उदयगिरि की पहाड़ी पर स्थित गुफाओं को 15 साल बाद खोला गया - vididh news

विदिशा से 3 किलोमीटर दूर स्थित ऐतिहासिक उदयगिरि की पहाड़ी पर बनी जैन धर्म से जुड़ी गुफा नम्बर 1 और 20 को 15 साल बाद खोला जाएगा.

Udayagiri Caves opened after 15 years
15 साल बाद उदयगिरि की गुफाएं खोली गई

By

Published : Feb 9, 2020, 2:11 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 3:13 PM IST

विदिशा। शहर से तीन किलोमीटर दूर स्थित ऐतिहासिक उदयगिरि की पहाड़ी पर जैन धर्म से जुड़ी गुफा नम्बर 1 और 20 को 15 साल बाद खोला जाएगा. जैन धर्म में आस्था रखने वाले लोग भगवान के दर्शन का लाभ ले सकते हैं. उदयगिरि पहाड़ी पर स्थित जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान की प्रतिमा स्थापित है. यहां गुफा नंबर 1 और 20 पर भगवान की प्रतिमा बनी हुई है. ये गुफा पुरातत्व विभाग के अधीन है, इन गुफाओं पर ताले लगे होते हैं.

15 साल बाद उदयगिरि की गुफाएं खोली गई

बताया जाता है इन गुफाओं को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया था. ये गुफा शीतलनाथ तपोभूमि कहलाती है. हालांकि, अभी तक गुफा में दर्शन करने श्रद्धालु नहीं पहुंचे हैं. उदयगिरि की अद्भुत गुफाएं पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं. इन गुफाओं को जैन मठों के नाम से भी जाना जाता है. ये 20 गुफाएं पहाड़ियों के अंदर बनी हुई हैं, जो हिंदू और जैन-मूर्तिकारी के लिए प्रख्यात हैं.

Last Updated : Feb 9, 2020, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details