मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वसुधैव कुटुंबकम के लिए जय जगत वैश्विक पदयात्रा का आयोजन - महात्मा गांधी की150वीं जयंती

विदिशा में वसुधैव कुटुंबकम के लिए जय जगत 2020 वैश्विक पदयात्रा आयोजित की गई, जिसमें भारत के 12 राज्यों और विश्वभर से 6 देशों ने हिस्सा लिया.

जय जगत वैश्विक पदयात्रा का आयोजन

By

Published : Nov 16, 2019, 11:04 AM IST

Updated : Nov 16, 2019, 2:12 PM IST

विदिशा। कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में वसुधैव कुटुंबकम के लिए जय जगत 2020 वैश्विक पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें महात्मा गांधी की विचारधारा, सिध्दांत और गरीबी उन्मूलन, हिंसा उन्मूलन, भेदभाव उन्मूलन, जलवायु परिवर्तन जैसे उद्देश्य रखे गए.

पदयात्रा नई दिल्ली में स्थित महात्मा गांधी समाधि स्थल से प्रारंभ होकर जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यालय में संपन्न होगी. इस पदयात्रा में भारत से 12 राज्य और विश्वभर के 6 देश शामिल हैं, जिसमें फ्रांस, स्पेन, न्यूजीलैंड, केन्या, स्विट्ज़रलैंड, न्यूजीलैंड जैसे देशों के गांधीवादी प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.

जय जगत वैश्विक पदयात्रा का आयोजन

पदयात्रा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर शुरू हुई, जो 2 अक्टूबर 2020 को जिनेवा में 1 सप्ताह के विशेष सम्मेलन के साथ संपन्न होगी. इसमें सतत विकास के 17 लक्ष्यों को पूरा करने का संकल्प लिया जाएगा.

आयोजन में शामिल पदयात्रियों ने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, जागरूक युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों, पत्रकारों, समाजसेवियों और विद्यार्थियों से महात्मा गांधी के महान सिद्धांत और विचारधारा को विश्व पटल पर प्रस्तुत करने के लिए चर्चा की.

Last Updated : Nov 16, 2019, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details