मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गंजबासौदा: रोगी कल्याण समिति में आर्थिक अनिमितताएं ,जांच टीम ने खंगाले दस्तावेज - Ganjbasoda news update

विदिशा जिले के बासौदा में राजीव गांधी जन चिकित्सालय में शिकायत पर मंगलवार को एक जांच टीम पहुंची. जहां टीम ने करीब दो घंटे तक रोगी कल्याण समिति के आर्थिक दस्तावेजों की जांच की, और उसके बाद टीम सभी दस्तावेज उठाकर अपने साथ ले गई.

राजीव गांधी जन चिकित्सालय

By

Published : Aug 26, 2020, 3:18 AM IST

विदिशा। आर्थिक अनिमतताओं की शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को गंजबासौदा में राजीव गांधी जन चिकित्सालय में तीन सदस्यीय जांच दल पहुंचा. जहां बंद कमरे में लगभग 2 घंटे जांच चली. रोगी कल्याण समिति के आर्थिक दस्तावेजों की जांच कर दस्तावेजों को इकट्ठा कर जांच टीम अपने साथ ले गई.

मंगलवार को स्थानीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय में रोगी कल्याण समिति की आर्थिक जांच को लेकर भोपाल से एक जांच दल जैसे ही पहुंचा, अस्पताल के स्टाफ में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि जांच दल किसी शिकायत पर बासौदा अस्पताल आया हुआ था. जांच दल में विदिशा के डॉ. राकेश सक्सेना और डॉ. राजेश राय शामिल थे. जांच टीम के अधिकारी राकेश सक्सेना ने बताया कि यह जांच रोगी कल्याण समिति के दस्तावेजों की अनियमितता और आर्थिक संबंध के विषय में जांच की गई है. सभी दस्तावेजों को इकट्ठा कर बारीकी से जांच की जाएगी और इसका प्रतिवेदन सीएमएचओ को सौंपा जाएगा.

बताया जा रहा है कि इस जांच के लिए भोपाल से एक आदेश आया हुआ था. वहीं शहर के शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय में एक साल पूर्व रोगी कल्याण समिति का लेन देन संबंधित रजिस्टर भी गुम हो गया था. जिसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है. शासकीय जन चिकित्सालय में आर्थिक मामले में अंदरूनी तौर पर अनियमितताएं होती रहती हैं. जिम्मेदार जांच के नाम पर मामले को ही ठंडे बस्ते में डाल देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details