विदिशा। जिले के सिरोंज शासकीय अस्पताल में प्रेगनेंट महिला के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने स्थानीय एसडीएम, जिला स्वास्थ्य अधिकारी और कलेक्टर से की थी. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
प्रेगनेंट महिला से अभद्रता करने वाली डॉक्टर के खिलाफ जांच शुरू, जल्द हो सकती है कार्रवाई
विदिशा जिले के सिरोंज में बीते दिनों प्रेगनेंट महिला से अभद्रता करने वाली एक महिला डॉक्टर के खिलाफ कलेक्टर ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि अगर महिला के खिलाफ की गई शिकायत सही पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वहीं कलेक्टर के आदेश के बाद जांच टीम सिरोज शासकीय अस्पताल पहुंची. जहां उन्होंने पीड़ित महिला और अस्पताल में जांच पड़ताल की. साथ ही जल्द ही जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपने की बात कही जा रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले भी एक प्रेगनेंट महिला ने शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर विनीता अग्रवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. आरोप था कि डॉक्टर ने महिला को देखने से भी मना कर दिया था और उसके पर्चे फैक कर उसे पर्सनल क्लीनिक पर दिखाने को कहा था. वहीं महिला डॉक्टर पत्रकारों से बदतमीजी करते हुए भी नजर आई.