मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में मदद के लिए आगे आए अन्नदाता, तहसीलदार को सौंपा 30 क्विंंटल अनाज - विदिशा में लॉकडाउन

विदिशा में लॉकडाउन के दौरान गुलाबगंज तहसील के ग्रामीणों ने मिलकर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए ट्रॉली भर अनाज तहसीलदार को सौंपा.

villagers donates grain to needy people during lockdown
जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए ग्रामीण

By

Published : Apr 25, 2020, 12:48 PM IST

विदिशा। तहसील गुलाबगंज में लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण गेहूं और आंटा देकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. जहां मुंगवारा के किसान शादाब अली जाफरी ने गरीबों की मदद के लिए 30 क्विंंटल अनाज एकत्रित कर गुलाबगंज तहसीलदार को सौंपा, ताकि जिन लोगों को अनाज की जरूरत है, प्रशासन के जरीए उन तक अनाज पहुंचाया जा सके.

विदिशा के ग्राम मढ़ी, खुजराहर, हथियाखेड़ा, वन, सोजना के ग्रामीण अनाज से भरी ट्रॉली लेकर जब तहसील कार्यलय पहुंचे तो अधिकारी भी हैरान रह गए. जिसको देखकर आस पास के ग्रामीण भी सहयोग के लिए आगे आए. मौजूद पटवारी और कोटवार ने किसानों का अन्नदान एकत्रित कर उन्हें धन्यवाद किया.

प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि इस अनाज को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया जाएगा. जनपद में लगे ग्रामीण दिहाड़ी मजदूरी पर अन्न का संकट मंडरा रहा है, उन तक अनाज और आंटा पहुंचाने का काम कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details