विदिशा। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. विदिशा के उनारसी थाना क्षेत्र के कालादेव गांव में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया. जानलेवा हमले में एक बुजुर्ग महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जैस ही पुलिस को घटना की सूचना मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को ग्रामीणों की मदद से लटेरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जिसके बाद घायलों की हालात को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें विदिशा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.
विदिशा में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, जांच में जुटी पुलिस - Clash over old enmity
विदिशा के उनारसी थाना क्षेत्र के कालादेव गांव में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया. जानलेवा हमले में एक बुजुर्ग महिला सहित तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने आरोपी पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सांकेतिक चित्र
पुलिस ने मुताबिक काला देव गांव के रहने वाले एक पक्ष का दूसरे पक्ष से किसी बात को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था. जिस पर किसी बात को लेकर पहले पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Jul 3, 2020, 5:41 PM IST