विदिशा। कुरवाई के नाउकुंड, बोथी और सिरावली गिरवासा समेत कई गांवों में धड़ल्ले से अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है. एनजीटी के नियम अनुसार किसी भी नदी में मशीनों की मदद से रेत का खनन करना गैर कानूनी है. इस पाबंदी के बाद भी जिले में तेजी से खनन हो रहा है, यहां सालों से पनडुब्बी और पोकलेन मशीनों की मदद से रेत उत्खनन किया जा रहा है.
रेत के अवैध खनन का खेल जारी, प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई - Illegal Excavators
जिले में लगातार अवैध खनन के मामले बढ़ रहे हैं. नदी में अवैध खदानों पर सालों से पनडुब्बी और पोकलेन मशीनों की मदद से रेत उत्खनन किया जा रहा है.
विदिशा में नहीं रूक रहा अवैध रेत उत्खनन
एसडीएम आरती वर्मा का कहना है कि हमने मौके पर पहुंचकर जांच की थी, लेकिन हमें वहां कोई मशीन नहीं मिली. बता दें कि जिले में अवैध खनन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.