विदिशा। लटेरी विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों अवैध खनन जोर-शोर से चल रहा है. लटेरी क्षेत्र के आसपास की नदियों का सीना छलनी कर अवैध रेत खनन कर मोटी कमाई कर सरकार को लाखों का चूना लगाया जा रहा है, वहीं हैरान करने वाली बात ये है कि रेत खनन के मामलों से अवगत कराने के बावजूद रेत माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
जानकारी के बाद भी अवैध खनन के खिलाफ नहीं हो रही कोई कार्रवाई - लटेरी विधानसभा में अवैध रेत उत्खनन
विदिशा में अवैध रेत खनन की जानकारी के बावजदू प्राशसनिक अमला कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिससे प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
लटेरी के बरखेड़ाघोसी, धरगा और बलरामपुर गांव के आस-पास की नदियों में करीब 15 दिन से अवैध रेत खनन किया जा रहा है, जिसकी सूचना तहसीलदार को पहले ही दी जा चुकी है, लेकिन आज तक रेत माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन भी इन माफियाओं के साथ मिला हुआ है. इतना ही नहीं लॉकडाउन के बाद से रेत के रेट में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है क्योंकि क्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास का निर्माण चल रहा है और ऐसे में समय पर काम पूरा करने के लिए लोगों को ज्यादा भाव में रेत खरीदना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-बुंदेलखंड में किसान एक बार फिर परेशान, जल्द बारिश नहीं हुई तो बर्बाद हो जाएगी फसल