विदिशा। शमशाबाद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से 27 पेटी शराब बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 75 हजार रूपए बताई जा रही है, शमशाबाद पुलिस ने महानीम चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक कार से 27 पेटी शराब बरामद किया है, बताया जा रहा है कि शराब ठेकेदार अपनी मनमानी से शमशाबाद क्षेत्र के सभी गांव में शराब बिकवाता है, ठेकेदार गाड़ी में शराब भरकर अवैध तरीके से एजेंटों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाता है.
27 पेटी अवैध शराब जब्त, कीमत करीब 75 हजार - illegal liquor seized
विदिशा पुलिस ने अवैध रुप से बेचने के लिए कार में भरकर ले जाई जा रही शराब को जब्त किया है, जबकि कार छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.
अवैध शराब जब्त
अवैध रुप से बेचने के लिए शराब जब ठेके से वाहन में भरकर ले जाया जा रहा था, तभी शमशाबाद पुलिस ने महानीम चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान कार को रोका, कार की तलाश के दौरान कार के अंदर रखी 27 पेटी शराब को कार सहित जब्त कर लिया है, जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.