विदिशा। शमशाबाद सोसायटी में किसानों ने यूरिया से भरा ट्रक लूट लिया. दरअसल यहां 13 दिन के बाद यूरिया खाद आया था. जैसे ही किसानों को इसकी जानकारी मिली, तो वे हजारों की संख्या में सोसायटी में जमा हो गए और ट्रक पर चढ़कर यूरिया की बोरियों को लूट लिया.
किसानों ने यूरिया से भरा ट्रक लूटा, बोरियां उठा-उठाकर ले गए अपने घर - Crowd of farmers
विदिशा जिले के शमशाबाद सोसायटी में आज 13 दिन बाद यूरिया खाद आया था. किसानों को यूरिया आने की खबर मिल गई थी, तो सोसायटी में हजारों की संख्या में किसानों की भीड़ इकठ्ठी हो गई और किसानों ने ट्रक पर चढ़कर यूरिया की बोरियों को लूट लिया.
![किसानों ने यूरिया से भरा ट्रक लूटा, बोरियां उठा-उठाकर ले गए अपने घर Loot of urea](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5326163-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
यूरिया की लूट
यूरिया की लूट
शमशाबाद सोसायटी में किसानों को यूरिया पुलिस की सहायता से वितरण किया जा रहा था. एक किसान को 3 बोरी यूरिया दिया जाना था, लेकिन कुछ समय बाद किसानों की भीड़ बेकाबू हो गई और ट्रक पर चढ़कर बोरियों को लूट लिया गया. सोसायटी के अधिकारियों ने थाने में अज्ञात लोगों के नाम से शिकायत दर्ज कराई है.
Last Updated : Dec 10, 2019, 3:27 PM IST