विदिशा।विदिशा जिले में पारिवारिक विवाद के चलते पति ने पत्नी को मारने की कोशिश की. पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति उसे मारने की कोशिश कर रहा है. घर में धारदार हथियार लेकर घुमता है. रविवार को हम बेतवा नदी में नहाने आए तो पति ने मुझे नदी में डुबाकर मारने की कोशिश की. महिला ने आरोप लगाया है कि पुलिस भी मेरी नहीं सुन रही है. मेरा पति पुलिस को पैसे देकर उनका मुह बंद करवा देता है.
महिला का आरोप- पुलिस नहीं कर रही मदद
महिला ने आरोप लगाया है कि मेरा पति मुझे मारने की कोशिश कर रहा है. पुलिस भी इस मामले में मेरी मदद नहीं कर रही है. पुलिस पैसे खाकर मेरे पति की साइड लेती है. आज मेरे पति ने मुझे नदी में डुबाकर मारने की कोशिश की, लेकिन ग्रामिणों ने मुझे बचा लिया.