विदिशा।शहर के जानकीनगर के लोग परेशान हैं. परेशान इसलिए क्योंकि ये अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं लेकिन बारिश में कीचड़ भरा रास्ता बच्चों के लिए खतरा है. बारर बारिश के मौसम में इनके घरों तक पानी पहुंच जाता है. कच्ची रोड होने के कारण रास्ते में खतरनाक कीचड़ हो जाता है.
हम भी पढ़ना चाहते हैं लेकिन क्या करें :बच्चों का कहना है कि हम पढ़ना चाहते हैं और पढ़ लिखकर डॉक्टर, पुलिस बनकर देश और गरीबों की मदद भी करना चाहते हैं, लेकिन अभी यहां की सड़क इतनी खराब है कि घुटनों घुटनों तक पानी भर जाता है और कीचड़ तो इतना रहता है कि आना- जाना ही नहीं हो पाता. स्कूल में दाखिला ले लिया है लेकिन पढ़ने कैसे जाएं. जिम्मेदार अधिकारी कभी इस समस्या को देखने नहीं आते.