विदिशा। प्रशासन की मनमानी के चलते घर से बेघर हुए ग्रामीण गृहस्थी का सामान लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में उन्हें प्रशासन ने घर से बेघर कर दिया है. उनके सर से छत का साया छीन लिया है. इसी को लेकर ग्रामीण बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. जहां कलेक्टर ने उनकी समस्या का जल्द निराकरण करने की बात कही है.
दरअसल, शमसाबाद तहसील के कुछ ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर जिला कलेक्टर के पास में पहुंचे. ग्रामीणों ने अपने साथ घर-गृहस्थी का समान लेकर कलेक्टर कार्यालय के बाहर बैठकर अधिकारियों को आपबीती सुनाई. ग्रामीणों का कहना है, 'बारिश के मौसम में कई लोगों को प्रशासान ने बेघर से कर दिया है. पटवारी ने सरकारी जमीन का बताकर उनके घरों पर जेसीबी चलवा दी, जबकि हम लोग उस जगह दस साल से रह रहे हैं. यह जगह हमें रहने के लिए सरकार ने ही उपलब्ध कराई गई थी.'