विदिशा। मध्य प्रदेश के हर जिले में बाढ़ बचाव संबंधी प्रशिक्षण संचालित हो रहे हैं. होमगार्ड के जवान भी दो जून से बेतवा घाट पर प्रशिक्षण ले रहे हैं. जवानों को जल आपदा से किस तरीके से निपटना है, इसकी ट्रेनिंग दी जा रही हैं. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक दिनेश शर्मा, सेवा विभाग के कोषाध्यक्ष जीएस चौहान, जिला सद्भावना प्रमुख महेंद्र रघुवंशी सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहें.
प्रशिक्षण दिया जा रहा है
बेतवा नदी में एक व्यक्ति डूब रहा था. डूबने से बचने के लिए हाथ पैर मार रहा था, तभी एक शख्स ने नदी में छलांग मार दी. जब वह अकेला उसे नहीं बचा पाया, तो दूसरा उसके पास पहुंचने लगा. वह उसे बमुश्किल बचा पाया. यह दृश्य बेतवा नदी में चल रहे होमगार्ड सैनिकों के प्रशिक्षण वर्ग का हैं, जिसमें आगामी बरसात के मौसम में बाढ़ और जलमग्न क्षेत्रों में कैसे लोगों को सुरक्षित निकाला जाए, इसके लिए प्रशिक्षित किया जा रहा हैं.
होमगार्ड सैनिकों का प्रशिक्षण केंद्र सरकार की अच्छी पहल, पत्थर शिल्पियों को मिल रहा प्रशिक्षण
प्रशिक्षण में सभी तहसीलों के होमगार्ड सैनिक भाग ले रहे हैं. पिछले वर्ष इसी तरह के प्रशिक्षण से 600 लोगों की जान बचाई गई थी. वर्तमान में यह प्रशिक्षण शिविर 15 दिन चलेगा. वहीं, सेवा भारती विभाग की ओर से बेतवा तट पर सभी जवानों को करीब 1000 मास्क बांटे गए.