विदिशा।मध्यप्रदेश अपनी परंपराओं और रिति-रिवाजों के लिए देशभर में फेमस है. वहीं विदिशा के सिरोंज में बंदूक की गोली से होली जलाने की अनोखी परम्परा है. ये परम्परा सैंकड़ों सालों से चली आ रही है. इसी बड़ी होली से आग ले जाकर नगर में दूसरी होलियां जलाते है, सिरोंज में होलका शासन रहा है. राम जी महाराज यहां रहते थे और उनके जमाने से यह होली के दहन का कार्यक्रम चला आ रहा है. राम जी महाराज की यह बड़ी होली है और इसकी प्राचीन परंपरा रही है.
ये है परंपराःआपको बता दें कि होलिका को शहर के एक मुख्य स्थान पर जलाया जाता है. घास के पोले में रुई डाल करके उसमें बंदूक से गोली मार कर अग्नि प्रज्वलित की जाती है, तो उससे नई अग्नि उत्पन्न होती थी और सारे शहर के लोग कुछ अग्नि को ले जाते हैं. 1 वर्ष तक अपने-अपने घरों में उस अग्नि को रखते थे और 1 साल बाद फिर नई होली की अग्नि ला करके उस अग्नि को बदल देते थे. आज भी कानूनगो और माथुर परिवार इस परंपरा का निर्वाहन कर रहा है.