मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी में जाना पड़ा महंगा: एक युवक अपनी जान से हाथ धो बैठा, दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा जंग - विदिशा में सड़क हादसा

विदिशा में तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला. ट्रक ने शादी समारोह में जा रहे दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. (Raod accident in vidisha) (Youth dies due to truck collision)

Truck hit bike riders in vidisha
बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर

By

Published : May 15, 2022, 11:52 PM IST

विदिशा। ग्राम कुआं खेड़ी के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. रविवार को बाइक सवार दो युवकों को सामने से आ रहे गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर

'शक' बना मौत की वजह: पति पर शक करने वाली महिला ने जहर खाकर की दी जान

घायल को इलाज के लिए भोपाल किया रेफर: सिविल लाइन पुलिस के एएसआई राजेश मिश्रा ने बताया कि मृतक 22 वर्षीय पैरवासा निवासी मर्दन सिंह कुशवाह है. जबकि घायल 26 वर्षीय मलखान सिंह मीणा है. दोनों शादी समारोह में जा रहे थे तभी हादसा हो गया. उन्होंने कहा कि घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जहां हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर किया गया है. वहीं पुलिस ने ट्रक को भी जप्त कर लिया है.

(Raod accident in vidisha) (Truck hit bike riders in vidisha)

ABOUT THE AUTHOR

...view details