मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिता की विरासत को बचाने की कवायद, जैक के सहारे बढ़ाई जा रही है तीन मंजिला मकान की ऊंचाई - Jake technology will increase the height of house

विदिशा जिले की सिरोंज तहसील में एक तीन मंजिला मकान को बिना गिराए उसकी ऊंचाई बढ़ाई जाएगी. पढे़ं पूरी खबर...

The height of the house being increased with the help of Jake
जेक के सहारे बढ़ाई जा रही मकान की ऊंचाई

By

Published : Oct 27, 2020, 9:17 PM IST

विदिशा।सिरोंज तहसील में तीन मंजिला मकान को 3.5 फीट ऊंचा उठाया जा रहा है. वो भी बिना गिराए. इस काम के लिए हरियाणा से एक एजेंसी को बुलाया गया है. मंडी बायपास पर हाल ही में नेशनल हाइवे का निर्माण हुआ है, जिसकी वजह कुछ मकान सड़क के लेवल से नीचे हो गए. लिहाजा इमलानी रोड तिराहे पर रहने वाले मकान मालिक प्यारे मियां अपने घर की ऊंचाई बढ़वा रहे हैं.

जेक के सहारे बढ़ाई जा रही मकान की ऊंचाई

हरियाणा की एक बिल्डिंग लिफ्टिंग सर्विस एजेंसी ने जैक के सहारे ये काम शुरू किया है. एजेंसी के कर्मचारी 35 दिन में 1300 वर्गफीट में बने इस मकान को 3.5 फीट तक ऊंचा उठाएंगे. इस काम में 300 जैक लगेंगे. इसके एजेंसी करीब पांच लाख रुपए ले रही है.

ठेकेदार सत्येंद्र सिंह ने बताया कि तीन फीट खुदाई कर उसमें जैक लगाए जा रहे हैं. जैक आठ कमरों के बिम से सटकर लगाए जा रहे हैं. ऊंचाई 35 दिन में 3.5 फीट तक बढ़ाई जाएगी. उन्होंने बताया कि वे 20 साल से यह काम कर रहे हैं. वे मध्यप्रदेश में इसे तरह का पांचवां काम कर रहे हैं.

एक कर्मचारी छह से दस जैक एक साथ घुमाएगा. एक दिन में एक फीट ऊंचाई बढ़ाने के बाद अगले दिन उस हिस्से की चुनाई की जाएगी. फिर तीसरे दिन कर्मचारी जैक घुमाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. इस तरह के पूरे काम को अंजाम दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details