विदिशा। जिले में हो रही लगातार बारिश से शहर में जलभराव की स्थिति बन गई है. ऐसा ही नजारा सांची रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में देखने को मिला. जहां स्कूल के गेट पर पानी भरा हुआ है. जिसके चलते स्कूल के बच्चों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
भारी बारिश के चलते केंद्रीय स्कूल में भरा पानी,प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - जलभराव विदिशा
विदिशा में हो रही लगातार बारिश से शहर में जलभराव की स्थिति बन गई है. ऐसा ही नजारा सांची रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में देखने को मिला. जहां स्कूल के गेट पर पानी भरा हुआ है. जिसके चलते स्कूल के बच्चों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
भारी बारिश के चलते केंद्रीय स्कूल में भरा पानी
बच्चों के परिजन केंद्रीय विद्यालय के मार्ग पर जलभराव का जिम्मेदार जिला प्रशासन को ठहरा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि प्रशासन को जलभराव की समस्या से पहले ही अवगत करा दिया था. लेकिन प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया.
वहीं स्थानीय निवासी मयंक कानून गो ने बताया कि ऐसे हालात में बच्चों को स्कूल भेजने में हादसा होने की आशंका बनी रहती है. जिला प्रशासन को इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करना चाहिए.