मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से लोग परेशान, घरों में घुसा पानी

विदिशा में हो रही लगातार बारिश से लोगों के घरों में पानी भर गया है, जिसके चलते नुकसान का जायजा लेने कलेक्टर पहुंचे.

By

Published : Aug 30, 2019, 3:28 PM IST

भारी बारिश से लोग परेशान

विदिशा । मध्य प्रदेश में आसमानी आफत रुकने का नाम नहीं ले रही है, वहीं विदिशा जिले में भी कल रात से आफत की बारिश हो रही है, जिसके चलते बेतवा नदी उफान पर है शहर के कई इलाकों के घरों में पानी भर गया है, लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिसे देखते हुए शासन-प्रशासन ने अवकाश घोषित कर दिया है.

भारी बारिश से लोग परेशान घरों में घुसा पानी


शहर के कई इलाकों में लोगों को पूरी रात घर से पानी निकालने के लिए मजबूर होना पड़ा, आलम यह रहा कि घरों में खाने पीने के सामान तैरते हुए नजर आए, अगर शासन के आंकड़ों पर नज़र डाली जाए तो शहर में 30 से 35 इंच बारिश दर्ज की गई है.


जिला प्रशासन अपने दल बल के साथ सड़कों पर उतरा तो वहीं शहर का जयाजा लेने नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने लोगों की तकलीफ़ को सुना, नगर पालिका के साथ कलेक्टर भी लोगों के घर पहुंचे और नुकसान का मुआवजा देने की बात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details