विदिशा। मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. राज्य के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा जिले का हवाई सर्वे करके बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का अवलोकन किया. बाद में शिवराज सिंह हेलीकॉप्टर से गंजबासौदा पहुंचे जहां वह संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय परिसर के अस्थाई हेलीपैड पर उतरे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा राहत शिविरों का निरीक्षण करने गये. इस दौरान शिवराज सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों के बाढ़ पीड़ितों से भी चर्चा की.
सीएम ने किया हवाई दौरा :भारी बारिश के चलते प्रदेश के विदिशा, राजगढ़, गुना, रायसेना, सीहोर, नर्मदापुरम, जबलपुर के कई इलाके बाढ़ में घिर गए हैं. बाढ़ के हालातों की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हवाई सर्वे किया. मुख्यमंत्री ने विदिशा, बसौदा के भारी बारिश प्रभावित इलाकों का सर्वे किया. शिवराज विदिशा में बाढ़ में फंसे लेगों का रेस्क्यु ऑपरेशन कराने खुद मैदान में उतरे. शिवराज खुद बोट में सवार हुए और बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू कराया.