विदिशा। जिले में नगर पालिका द्वारा शहर की निचली बस्तियों में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मास्क बांटे गए. इसमें नगर पालिका के स्टाफ के साथ डॉक्टर्स की टीम भी मौजूद रही. डॉक्टरों ने लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए. साथ ही उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ पर हाथ धोने और सेनिटाइज करने की भी जानकारी दी.
विदिशा: नगर पालिका ने निचली बस्तियों में कैंप लगाकर लोगों का कराया स्वास्थ्य परीक्षण - विदिशा नगर पालिका स्वास्थ्य परीक्षण
विदिशा जिले में नगर पालिका ने शहर की निचली बस्तियों में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया. जिसमें लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मांस्क बांटे जा रहे हैं. इसमें नगर पालिका के स्टाफ के साथ डॉक्टर्स की टीम भी मौजूद रही.
दरअसल, विदिशा जिले में नगर पालिका ने शहर की निचली बस्तियों में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया. इस दौरान नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रही. जिन्होंने निचली बस्तियों के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताए, सभी को मास्क भी बांटे गए. ताकि लोग अपने घरों से बाहर जब भी निकले तो मास्क का उपयोग करें. नगर पालिका के मुकेश टंडन ने बताया कि शहर की तमाम निचली बस्तियों में नगर पालिका द्वारा स्वास्थ्य कैंप लगाए जा रहे हैं. जिसमे डॉक्टरों का एक दल भी मौजूद रहता है. जो गरीब अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं. उनके नगर पालिका द्वारा कैंप लागकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.मुकेश टंडन ने कहा कि बदलते मौसम के साथ बीमारी भी बढ़ती है. विदिशा जिला अभी कोराना से जंग लड़ रहा है. इस जंग में कोराना अधिकारी के साथ शहर के लोग भी अपना योगदान दे रहे हैंं.