मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री की कोरोना को लेकर कोरोना की समीक्षा बैठक, संभव मदद देने का दिया भरोसा

विदिशा में स्वास्थ्य मंत्री प्रभूराम चौधरी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की. जिसमें रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी और कोरोना टेस्ट की फीस वसूलने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

Health Minister Prabhuram Chaudhary
स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Apr 20, 2021, 10:29 PM IST

विदिशा। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की. जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ तमाम अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे, बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विदिशा सहित प्रदेश भर में कोरोना मरीजों के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार कटिबद्ध है. पलंग पर ऑक्सीजन दबाए सभी कुछ उपलब्ध कराया जा रहा है, जिन जगहों पर ऑक्सीजन की कमी है, उन्हें पूरा करने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं.

कोरोना को लेकर कोरोना की समीक्षा बैठक

CM की दो टूक, 30 अप्रैल तक कराएं कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से 45 वर्ष तक और इसके ऊपर वाली सभी व्यक्तियों को वैक्सीनेशन में शामिल करने की प्रक्रिया की जाएगी. जीवन रक्षक इंजेक्शन की काला बाजारी को लेकर भी उन्होंने सख्त कदम पार्क तैयार करने की बात कही है. प्रदेश सरकार ने भी इस मामले में रासुका लगाने की बात कही है. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री को विदिशा जिले में कुछ जगहों पर जीवन रक्षक रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी और कोरोना टेस्ट की फीस वसूलने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details