मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री, कोरोना को लेकर की चर्चा - स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ली, जिसमें कलेक्टर डॉ. पंकज जैन, एसपी विनायक वर्मा, जिला पंचायत सीईओ नीतू माथुर सहित अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहें.

crisis-management-meeting
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक

By

Published : May 30, 2021, 7:52 PM IST

विदिशा।मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी विदिशा पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन की बैठक में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 संक्रमण के बारे में चर्चा करते हुए मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे कोरोना मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की. वहीं एक जून से बाजारों को खोलने को लेकर चर्चा की.

उन्होंने कहा कि 100 से अधिक मरीजों वाले चुनिंदा जिले ही बचे हैं. अधिकांश शहर कोरोना मुक्त होते जा रहे हैं. जल्दी ही पूरे प्रदेश में सामान्य जनजीवन प्रारंभ किया जा सकेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि संक्रमण पूरी तरह से जीरो प्रतिशत पर पहुंच जाएगा, फिर शेष दुकानें भी खोली जाएंगी.

क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक

CM शिवराज ने ली क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक, कोरोना को लेकर की चर्चा

अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहें


बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ. पंकज जैन, एसपी विनायक वर्मा, जिला पंचायत सीईओ नीतू माथुर, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन, भाजपा नेता मुकेश टंडन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details