मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झोलाछाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, सर्टिफिकेट नहीं दिखाने पर क्लीनिक होंगे सील - Guerilla crackdown on haggling doctors

विदिशा जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम अभियान चलाकर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही उनके कागजार भी खंगाले जा रहे हैं. जो डॉक्टर फर्जी पाए जा रहे हैं, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.

Health department team is taking action against the hawkish doctors
कार्रवाई कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम

By

Published : Jul 14, 2020, 4:36 PM IST

विदिशा। जिले के सिरोंज में स्वास्थ विभाग की टीम लगातार झोलाछाप डॉक्टरों पर छापामार कार्रवाई कर रही है. जिससे इलाके के झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है. कार्रवाई की सूचना मिलते ही फर्जी डॉक्टर अपना क्लीनिक बंद करके भाग खड़े हुए. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुल आठ फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई की है. टीम ने पहले झोलाछाप डॉक्टरों ने उनके सर्टिफिकेट मांगे, जब वो किसी भी प्रकार का कोई कागज नहीं दिखा सके, तो उनको एक दिन का वक्त दिया गया है.

ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉक्टर प्रमोद दीवान ने बताया कि, आज 8 क्लीनिक पर पहुंचकर उनसे दस्तावेज मांगे हैं, लेकिन मौके पर किसी के पास कोई रजिस्ट्रेशन नहीं मिला. जिसके चलते उन्हें कल दोपहर 11 बजे तक समय दिया है. यदि डॉक्टरों ने जवाब प्रस्तुत नहीं किए, तो उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को सील कर दिया जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details