विदिशा। जिले की सिरोंज विधानसभा में अंतर्राष्ट्रीय महिला माहवारी दिवस मनाया गया. जहां महिलाओं को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं को जागरूक किया गया. अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस के उपलक्ष में गुरुवार को हैप्पीनेस वॉलिंटियर टीम ने शहर की विभिन्न बस्तियों में कपड़ों के साथ महिलाओं को सेनेटरी पैड-नैपकिन का वितरण किया. साथ ही माहवारी जागरूकता का संदेश दिया गया.
हैप्पीनेस वॉलिंटियर टीम ना केवल मध्य प्रदेश बल्कि देश के 23 राज्यों में ये काम कर रही है. हैप्पीनेस वॉलिंटियर टीम ने पूरे देश को धन्यवाद दिया है. देशभर के सभी विधायक, सांसद और कलेक्टरों को ईमेल के माध्यम से कोरोना की परिस्थिति में किए गए कामों की सराहना करते हुए बधाई पत्र भेजा है.