मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस, हैप्पीनेस वॉलिंटियर टीम ने बांटे कपड़े और सेनेटरी नैपकीन - Happiness Volunteer Team Vidisha

अंतर्राष्ट्रीय महिला माहवारी दिवस के दिन जिले की सिरोंज विधानसभा में महिलाओं को जागरूक किया गया है. साथ ही महिलाओं की मदद के लिए उन्हें सेनेटरी पैड भी बांटे गए. यह कार्यक्रम हैप्पीनेस वॉलिंटियर टीम द्वारा किया गया. बता दें करीब 23 राज्यों में ये टीम जरूरतमंदों के लिए काम करती है.

Team members distributing goods
सामान वितरित करते टीम के सदस्य

By

Published : May 29, 2020, 12:56 AM IST

विदिशा। जिले की सिरोंज विधानसभा में अंतर्राष्ट्रीय महिला माहवारी दिवस मनाया गया. जहां महिलाओं को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं को जागरूक किया गया. अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस के उपलक्ष में गुरुवार को हैप्पीनेस वॉलिंटियर टीम ने शहर की विभिन्न बस्तियों में कपड़ों के साथ महिलाओं को सेनेटरी पैड-नैपकिन का वितरण किया. साथ ही माहवारी जागरूकता का संदेश दिया गया.

अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस मनाया गया

हैप्पीनेस वॉलिंटियर टीम ना केवल मध्य प्रदेश बल्कि देश के 23 राज्यों में ये काम कर रही है. हैप्पीनेस वॉलिंटियर टीम ने पूरे देश को धन्यवाद दिया है. देशभर के सभी विधायक, सांसद और कलेक्टरों को ईमेल के माध्यम से कोरोना की परिस्थिति में किए गए कामों की सराहना करते हुए बधाई पत्र भेजा है.

हैप्पीनेस वॉलिंटियर ने सभी राज्य सरकारों और केंद्र सरकार से सेनेटरी पैड-नैपकिन को अति आवश्यक सामग्री में शामिल कर नियमित वितरण करने की व्यवस्था की अपील की है.

इस कार्यक्रम के दौरान हैप्पीनेस वॉलिंटियर टीम की कई महिला सदस्य मौजूद थी. टीम की सदस्यों ने महिलाओं को माहवारी के दौरान क्या सावधानियां रखी जाए इस बारे में बताया. साथ ही उन्हें सेनेटरी नैपकिन का प्रयोग करने के लिए कहा, साथ ही घर की अन्य महिलाओं को भी ऐसा ही करने के लिए जागरूक करने के लिए कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details