विदिशा।कुरवाई थाने के कोठा गांव में बीते मंगलवार को एक विकलांग विवाहिता के साथ उसके ससुराल वालों ने मारपीट की है. पीड़ित महिला आनंदी शर्मा ने बताया कि पिछले साल उसके देवर ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था. जिसकी शिकायत उसने थाने में की थी. इस मामले में उस पर राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा था और न मानने पर सास, ससुर, पति और देवर ने मिलकर उसके साथ मारपीट की है. महिला ने आगे बताया कि ससुराल वालों ने उसके एक पैर में हतोड़े से कील ठोक दी थी.
देवर पर दर्ज कराया था दुष्कर्म का केस, वापस न लेने ने सुसराल वालों ने पीटा, पैरों में ठोकी कील
पीड़ित महिला आनंदी शर्मा ने बताया कि पिछले साल उसके देवर ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था. जिसकी शिकायत उसने थाने में की थी. इस मामले में उस पर राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा था.
दुष्कर्म का विरोध
- पुलिस की मदद से पहुंची अस्पताल
विकलांग महिला के साथ मारपीट के बाद वह पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरवाई पहुंची है. जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता ने आगे बताया कि पुलिस ने अस्पताल आकार उसका बयान लिया, लेकिन सुसराल वालों की राजनीतिक पहुंच के कारण उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. इस मामले पर कुरवाई थाने के टीआई विजेंद्र मार्सकोले ने कहा कि पीड़िता आनंदी शर्मा की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश जारी है.
Last Updated : Jun 19, 2021, 10:45 PM IST