विदिशा।सिरोंज थाना क्षेत्र के ग्राम पामाखेड़ी जमीन के विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है, जिसमें बंदूक और तलवार चलने से 9 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 4 गंभीर रूप से घायल हैं, घायलों लोगों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से कुछ लोगों को भोपाल रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जमीनी विवाद में चली बंदूक, हमले में नौ लोग गंभीर घायल - विदिशा न्यूज
विदिशा के सिरोंज में जमीन के विवाद में दो गुटों के बीच बंदूक और तलवार चलने से 9 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जमीन के विवाद में चली बंदूक और तलवार
पामाखेड़ी में जमीन नपाई के दौरान शर्मा और साहू समाज के दो गुटों में आपस में विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष पर बंदूक से फायर किया जिसमें एक युवक घायल हो गया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और घूनी संघर्ष में बदल गया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
Last Updated : Mar 7, 2020, 3:24 PM IST