विदिशा।सरकार बेटियों को आगे बढ़ाने, उनकी शिक्षा को लेकर कई योजनाएं चला रही है. इधर विदिशा में पहली संतान के रूप में बेटी के जन्म पर एक स्कूल संचालक ने जमकर खुशियां मनाई. अपनी बेटी का नाम अयोध्या रखा है. इस मौके पर पिता मयंक कर्ण ने कहा कि वो जरूरतमंद बच्चियों को निःशुल्क शिक्षा देंगे और उनकी किताबों का खर्च भी उठाएंगे. इस मौके पर जिला अस्पताल से परिजन 'अयोध्या' को ढोल के साथ धूमधाम से घर लेकर आएं.
पिता अपने स्कूल में लड़कियों को मुफ्त पढ़ाएंगे (Father will give free education to poor girls)
अयोध्या के पिता मयंक बहुत खुश है कि उन्हें पहली संतान के तौर पर बेटी का उनके घर आगमन हुआ है. उन्होंने अस्पताल से घर तक अपनी खुशियों का जमकर इज़हार भी किया है. उनका कहना है कि वह 'अयोध्या' के जन्म की खुशी में सपरिवार रक्तदान करेंगे और जो बच्चियां संसाधनों के अभाव में पढ़ने से वंचित है, उन्हें न केवल निःशुल्क पढ़ाएंगे, बल्कि उनकी किताबों का खर्च भी स्वयं उठायेंगे.