विदिशा। सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की उदासीनता के चलते सीएम हेल्पलाइन पर लगातार सवाल उठते रहते हैं. एक समय विदिशा हमेशा सीएम हेल्पलाइन की ग्रेड में टॉप पर आया करता था. लेकिन इस माह जारी ग्रेडिंग में जिला काफी पिछड़ गया है. इसके बाद कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने सी और डी ग्रेड में शामिल विभागों के अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए.
Vidisha MP : सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में पिछड़ा विदिशा जिला तो कलेक्टर ने 12 विभाग के जिम्मेदारों का वेतन रोका - विदिशा जिला बी ग्रेड सूची में
विदिशा जिला सीएम हेल्पलाइन ग्रेड में गिरा तो कलेक्टर नाराज हो गए. उन्होंने 12 विभाग के जिम्मेदार कर्मचारियों और अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं. (Grading of CM helpline Vidisha down) (Collector stopped salary)
सीएम हेल्पलाइन से हटा लोगों का भरोसा, PMO के पास पहुंची 90 हजार से अधिक शिकायतें
विदिशा जिला बी ग्रेड सूची में :कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि विभागीय स्तरीय की ग्रेडिंग सूची में सी ग्रेड में पांच एवं डी ग्रेड में सात विभाग जिले के शामिल हैं. इन विभागों के एल वन व एल टू जिला स्तरीय अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश कलेक्टर ने दिए. प्रदेश स्तरीय जारी सूची में पूरा विदिशा जिला बी ग्रेड सूची में है. इसके पहले विदिशा टॉप फाइव में शामिल था. (Grading of CM helpline Vidisha down) (Collector stopped salary)