विदिशा। शारदीय नवरात्रि के पर्व पर शमशाबाद की इंद्रपुरी झांकी में गरबा की धूम देखने को मिली. नगर में का गरबा का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के करीब 25 समूह ने हिस्सा लिया. नृत्य करते हुए कलाकारों का दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया.
विदिशा में रही गरबे की धूम, जमकर थिरके नन्हें कदम - विदिशा
विदिशा में शारदीय नवरात्रि के पर्व पर गरबा की धूम रही.हजारों लोगों ने किया गरबा
गरबे में जमकर थिरके नन्हें कदम
आयोजन समिति ने बताया कि हर साल समिति ऐसे धार्मिक आयोजन कराती है. महिलाओं के लिए महिला संगीत प्रतियोगिता भी कराई जाती है. वहीं इंद्रपुरी की झांकी में 9 देवियों की प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र बनी हैं.
कुछ यूं हुआ आयोजन :
- गर्बे की धूम
- छोटे बच्चों ने किया गरबा
- प्रतिमाएं रहीं आकर्षण का केंद्र
- झांकी में हुआ आयोजन
- तालियां बजाकर किया उत्साहवर्धन
- नृत्यों ने मोहा मन
Last Updated : Oct 7, 2019, 7:19 AM IST