विदिशा। गंजबासौदा में कुआं धंसने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस मामले में जान गंवाने वाले 3 लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने गुपचुप तरीके से लोगों का अंतिम संस्कार करवा दिया है. दरअसल कई लोग प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है. ऐसे में अंतिम संस्कार के समय कोई हंगामा न हो इसलिए प्रशासन ने गुपचुप तरीके से 3 मृतकों के अंतिम संस्कार करवा दिए हैं.
3 मृतकों का किया गया अंतिम संस्कार कांग्रेस ने गठित की जांच समिति
इस मामले में कांग्रेस ने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर जांच दल गठित किया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने 4 सदस्यीय जांच दल गठित किया है. इस जांच दल को मौके पर जाकर बचाव कार्य में हाथ बंटाने और घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बनाया है 4 सदस्यीय जांच दल कमलनाथ ने जांच कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं. इस जांच दल में विदिशा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल सिलाकारी, विदिशा विधायक शशांक भार्गव, गंजबासौदा कांग्रेस के पूर्व विधायक निशांत जैन और लोकसभा प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह को शामिल किया गया है.