मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली कटौती पर गंजबासौदा के पूर्व कांग्रेस विधायक ने अधिकारियों को लगाई फटकार - शिवराज सिंह

गंजबासौदा के पूर्व विधायक निशंक जैन ने बिजली कटौती के चलते अधिकारियों की बैठक ली है. वहीं उन्होंने शिवराज सरकार पर आरोप भी लगाए हैं.

बिजली कटौती पर निशंक जैन ने अधिकारियों की लगाई फटकार

By

Published : Jun 10, 2019, 7:31 PM IST

विदिशा| गंजबासौदा के पूर्व विधायक निशंक जैन ने प्रदेश में हो रही बिजली कटौती पर गंभीरता दिखाते हुए स्थानीय विद्युत मंडल कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली है. बैठक के दौरान पूर्व विधायक निशंक जैन ने कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर जानबूझकर किसी भी प्रकार की विद्युत कटौती नगर में की जाती है, तो अधिकारी उसका खामियाजा भुगतने तैयार रहें, उन्होंने अधिकारियों को अपने कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के भी निर्देश दिए.

बिजली कटौती पर निशंक जैन ने अधिकारियों की लगाई फटकार

वहीं पूर्व विधायक ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी की सरकार में विद्युत उपकरण खरीदे गए थे, जो पूरी तरीके से घटिया थे, जिसके कारण आज इस प्रकार की विद्युत समस्या से नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है. जबकि विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री ने पूर्व विधायक के इस आरोप को सिरे से नकार दिया है. बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री पूरे समय अपना मोबाइल चला रहे थे.

क्या है पूरा मामला-

  • प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर गंजबासौदा के पूर्व विधायक ने अधिकारियों की बैठक ली है.
  • निशंक जैन ने कर्मचारियों को हिदायत दी है कि जानबूझकर अगर बिजली कटौती होती है तो इसका खामियाजा अधिकारियों को भुगतना पड़ेगा.
  • निशंक जैन ने बिजली कटौती पर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए हैं.
  • पूर्व विधायक का कहना है कि शिवराज सरकार में विद्युत उपकरण खरीदे गए थे जो पूरी तरीके से घटिया थे.
  • निशंक जैन की इस बात को विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री ने सिरे से नकार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details