विदिशा। जिले के गंजबासौदा में बच्चे को बचाने के दौरान कई लोग कुएं में गिर गए थे, जिसमें से अब तक 4 लोगों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं, वहीं 12 से अधिक लोग अब भी लापता हैं, वहीं इस हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं, जिन के घायल होने की सूचना मिली है, जिनमें से 4 घायलों का इलाज भोपाल और विदिशा में हो रहा है, जबकि 12 लोगों का इलाज राजीव गांधी शासकीय चिकित्सालय में हो रहा है, मौके पर प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग सहित आईजी कलेक्टर के साथ बड़ी संख्या में फोर्स तैनात है.
'समय पर होता रेस्क्यू तो बच जाती जान'
पूरे मामल में पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता निशंक जैन ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि प्रशासन समय पर रेस्क्यू करने नहीं पहुंचा, सहायता के लिए थाना प्रभारी को समय पर फोन लगाया गया, लेकिन वे भी मौके पर नहीं पहुंचे, यदि समय पर रेस्क्यू शुरू कर दिया जाता, तो जनहानि को रोका जा सकता था.
कांग्रेस नेता निशंक जैन ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हादसे के तुरंत बाद थाना प्रभारी सिम्मी देसाई को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस की टीम मौके पर नहीं पहुंची, जब मामला तूल पकड़ता दिखा, तब कई घंटों बाद प्रशासन की टीम रेस्क्यू करने पहुंची, तब तक कई लोगों ने दम तोड़ दिया था.