गुना। देशभर में 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव को लोग धूमधाम से मना रहे हैं. झांकियों, पंडाल और घर-घर में बप्पा ढोल धमाकों के साथ विराजे गए. वहीं गुना में लोगों ने जोर-शोर से बप्पा का स्वागत किया है.
गणेश प्रतिमा के साथ अयोध्या राम मंदिर की झांकी ने खींचा ध्यान
शहर में जगह-जगह झांकियां सजाई गई है, जहां एक से बढ़कर एक बप्पा की प्रतिमा देखने मिल रही है. वहीं एक अनोखी गणेश प्रतिमा ने सभी का मन मोह लिया. प्रथमपूज्य भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ अयोध्या के राम मंदिर की झांकी ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया. प्रतिमा में राम मंदिर के साथ भगवान रामचंद्र और हनुमान की प्रतिमाएं भी आकर्षण का केंद्र रहीं. लगभग 4 फिट ऊंची प्रतिमा की आभा अद्भुत है.