मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा में निकाली गई गांधी संकल्प पदयात्रा, बीजेपी सांसद राजबहादुर सिंह भी हुए शामिल - gandhi sankalp pad yatra

गांधी जयंती को प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में शुरू हुई भाजपा की ‘गांधी संकल्प यात्रा’ 31 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी. इस क्रम में बीजेपी ने लटेरी विधानसभा क्षेत्र में गांधी संकल्प पद यात्रा निकाली.

विदिशा में निकाली गई गांधी संकल्प पद यात्रा

By

Published : Oct 30, 2019, 7:47 PM IST

विदिशा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में संपूर्ण भारत वर्ष में 2 अक्टूबर 2019 से 31 अक्टूबर तक बीजेपी गांधी संकल्प पदयात्रा निकाली जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को सागर संसदीय क्षेत्र के सांसद राजबहादुर सिंह और विधायक उमाकांत शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी ने लटेरी होते हुए उनारसी कला तक गांधी संकल्प पद यात्रा निकाली.

विदिशा में निकाली गई गांधी संकल्प पद यात्रा


इस संकल्प यात्रा में पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर अतिथियों ने अपना वक्तव्य दिया. इस दौरान जल संरक्षण समृद्धि पर चर्चा के दौरान नशा मुक्ति व जैविक खेती पर बल दिया गया. ग्राम पंचायत आनंदपुर में ग्राम विकास एवं स्वराज पर चर्चा की गई. इस चर्चा के दौरान सागर सांसद राज बहादुर सिंह ने कहा कि हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने संकल्प यात्रा निकाली है.


क्या है यात्रा का उद्देश्य
गांधी संकल्प पदयात्रा के जरिए बीजेपी सरकार के मंत्रियों, संगठन के पदाधिकारियों, पार्टी सांसदों और विधायकों ने प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में 150-150 किमी पदयात्रा करके लोगों से संपर्क व संवाद कर उन्हें मोदी सरकार के कामों व सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details