मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वेयर हाउस पर फसल तुलाई में अन्नदाता के साथ हुई धोखाधड़ी, वेयर हाउस सील - प्रशासन

विदिशा के उदयगिरि वेयर हाउस में बनाए गए खरीदी केंद्र पर किसानों ने जमकर हंगामा किया, साथ ही किसानों ने वेयर हाउस पर फसल कम तोलने का आरोप लगाया है, जिसके बाद अधिकारियों ने वेयर हाउस को सील कर दिया है.

Fraud on farmers in harvesting
फसल तुलाई में अन्नदाता के साथ हुई धोखाधड़ी

By

Published : May 7, 2020, 7:36 PM IST

विदिशा। इन दिनों कई जगहों पर किसानों की फसल की खरीदी चल रही है. हर गांव में खरीदी केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन आज उदयगिरि वेयर हाउस पर उस वक्त किसानों ने हंगामा कर दिया जब किसानों ने खरीदी केंद्र पर चेक किया तो उनकी फसल की कम तुलाई हो रही है. जब किसानों ने इस मामले पर वेयर हाउस प्रभारी से कहा तो प्रभारी ने किसानों की शिकायत को अनदेखा कर दिया. किसानों ने वेयर हाउस पर हंगामा कर दिया, जिससे खरीदी केंद्र पर तुलाई रोकना पड़ी. किसानों ने वेयर हाउस पर आरोप लगाया कि फसल तुलाई में किसानों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है.

जब हंगामा बढ़ा तो मौके पर तहसीलदार, नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने पहुंच कर किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसानों ने एक न मानी. किसानों ने अधिकरियों के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराकर दोबारा फसल तुलाई की मांग की है. मौके पर मौजूद जिला सहकारी बैंक के अधिकारी ने वेयर हाउस को दोबारा तुलाई के आदेश जारी कर दिए हैं. जब तुलाई दोबारा की गई तो सभी बोरों में फसल की कमी पाई गई. जिससे अधिकारियों ने वेयर हाउस को पूरी तरह सील कर दिया है. साथ ही आदेश दिए गए हैं कि जिन किसानों की फसल तोली जा चुकी है. उनकी फसल की दोबारा तुलाई की जाएगी.

विदिशा जिले में कई खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. जगह-जगह तुलाई केंद्रों पर तुलाई की जा रही है. वहीं हर एक तुलाई केंद्रों पर प्रशासन नजर भी बनाए हुए है. जहां-जहां से गड़बड़ी की खबरें आ रही हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. दूसरी ओर जिन केंद्रों पर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा उन पर भी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details