मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने 11 चोरियों का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार - Vidisha

विदिशा जिले में पिछले दिनों हुई 11 चोरियों को अंजाम देने वाले चार चोरों को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है.

चार आरोपी गिरफ्तार
चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 20, 2021, 10:50 PM IST

विदिशा। जिले अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरियों का खुलासा शनिवार को पुलिस ने कर दिया है. थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह दांगी ने बताया कि 11 चोरियों का खुलासा हुआ है. चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपियों से 250 ग्राम सोने की ज्वेलरी, साढे़ पांच किलो चांदी व डेढ़ लाख रूपए नगदी जब्त किए है. इस दौरान कुल लगभग 17 लाख 61 हजार रूपये का खुलासा हुआ है.

एसडीओपी रोहित लखारे ने बताया कि नगर में लगातार हो रही चोरियां पुलिस के लिए चुनौती के रूप में सामने आ रही थी, जिससे नगर में आमजन में असंतोष की भावना उत्पन्न हो रही थी. लगातार हो रही चोरियों को पुलिस ने चुनौती के रूप में लेकर विगत छः माह मे हुई चोरियों के हर पहलू पर बारीकि से लगातार प्रयास किए गए. उक्त कार्रवाई में नगर के शातिर चोर परवेज उर्फ नक्टा को डीबी माल के पास छोटे तालाब भोपाल से घेराबंदी कर पकड़ा और उसके साथी अन्नू उर्फ अनवर बेग पिको हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी भोपाल से पकड़ा गया. वहीं दो अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details